करमा/ सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत
बीती रात धौरहरा गांव के राधेश्याम गुप्ता के घर ताला तोड़कर उनकी दोनों बहुओ के बाक्स को घर से निकाल कर लगभग1किलोमीटर दूर खलिहान मे ले जाकर बाक्स का ताला तोड़कर जेवरात और कपडे उठा ले गये।लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को भनक तक नहीं लगी।
राधेश्याम गुप्ता के अनुसार वो घर नही थे।रिलेशन मे गये थे।इधर खलिहान मे एक छोटा बच्चा भूषा लेने आया तो देखा और भौचक्का रह गया।उसके समझ मे आया कि जोग टोट किया गया है।वह गांव मे जाकर लोगों को बताया।लोग वहां उपस्थित हुए।तो देखा कि दो बाक्स टूटे हुए हैं।
कुछ सामान बिखरी हुई है।जिसमें आधार कार्ड पास बुक इत्यादि फिर महिलाओं ने राधे श्याम गुप्ता को सूचना दी की चोरी हो गई है।उनके अनुसार दोनों बहुओ को एक एक लाख का जेवर बनवाया गया।था जो चोरी हो गया।मौके पर सूचना के बाद पहुंची100नम्बर तथा करमा पुलिस ने मौका मुआयना किया।वही करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal