महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ ध्वनि विस्तारक यंत्र से जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों के साथ हुआ

 विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार )स्थानीय झारखंड बॉर्डर को विभक्त करने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर के प्रांगण से आज सुबह 9 बजे महंत मनमोहन दास की अगुवाई में महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ ध्वनि विस्तारक यंत्र से जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों के साथ क्षेत्र से आए हजारों महिला व पुरुषों ने कलश यात्रा में शामिल हुए यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करके अपराहन 2:00 बजे मंदिर पर पहुंचा इस दौरान विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराही यों के साथ पूरी तन्मयता से लगे रहे

image

 कलश यात्रा श्री राम मंदिर से निकल कर लगभग एक किलोमीटर लंबी कतारों से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जय श्री राम के जयघोष के साथ प्रारंभ हो गया कलश यात्रा शुबास तिराहा मुडीसेमर मोड़ मां काली मंदिर मोड़ इलाहाबाद बैंक मोड से होते हुए सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड कुशवाहा बस्ती नाई बस्ती होते हुए मुडीसेमर ग्राम पंचायत में स्थित मलिया नदी के किनारे शंकर भगवान के मंदिर के पास पहुंची वहां मलिया नदी के तट पर काशी से आए विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ के यजमान कृष्णा विश्वकर्मा सियाराम गुप्ता शंकर गुप्ता विजय चौरसिया ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा तत्पश्चात जल लेकर यजमान व मंदिर के महंत मनमोहन दास जी के काफिले के पीछे पीछे दर्जनों गांव से आए हजारों महिलाओं का काफिला चल पड़ा काफिला मां काली मंदिर पर आकर रुका वहां मां काली की पूजन अर्चन के बाद काफिला पुनः जय श्री राम के जयघोष के साथ

image

श्री राम मंदिर पर पहुंची मंदिर पर मंदिर के महंत मनमोहन दास जी ने कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं को आशीर्वचन में कहा कि आप लोगों की असीम प्यार श्रद्धा भाव तन मन धन के सहयोग से ही हर 3 वर्ष के बाद श्रीरामचरितमानस नवाह परायण विष्णु महायज्ञ होता चला आ रहा है आप सभी लोगों यज्ञ में आकर पुण्य के भागी बने इस अवसर पर यज्ञ समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ कलश यात्रा में लगे रहे साथ ही साथ विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराहीओं के साथ कलश यात्रा के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहें

image

 कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन झारखंड बॉर्डर पर पूरब की ओर तथा पश्चिम की ओर सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बॉर्डर पर रोक दिया गया था छोटी छोटी गाड़ियों को व एंबुलेंस व आकस्मिक सेवा की गाड़ियों को बायपास रूट से आवागमन बहाल करने में विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह लगे रहे कलश यात्रा के दौरान सन क्लब सोसायटी व मुडीसेमर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान तथा नव युवकों के द्वारा कलश यात्रा में शामिल हजारों हजार महिला पुरुषों को तेज धूप के मद्देनजर नींबू पानी की व्यवस्था कलश यात्रा के दौरान मुहैया कराई जा रही थी।

Translate »