सोनभद्र । रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने आज विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बन रहे विद्युत सब स्टेशनों के लोकार्पण किया।
जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत तीन सब स्टेशन जवारीडाड 205.86 लाख, गजराज नगर सब स्टेशन 234.94 लाख , 171.15 लाख से निर्मित डिबुलगंज सब स्टेशन तथा जिला योजना अंतर्गत निर्मित 332.70 लाख कनहर सिंचाई परियोजना के पुनर्वास कालोनी का विद्युतीकरण व घुवास सब स्टेशन का 364.50 लाख और आईपीडीएस के तहत ओबरा में निर्मित 417.47 लाख रुपये से निर्मित सब स्टेशन का लोकार्पण किया गया।
आज रावर्टसगंज पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में विद्युत वितरण खंड रावर्टसगंज के अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावर्टसगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार मौजूद थे ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रांत उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ ,दूद्धि विधायक हरिराम चेरो और घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल मौजूद रहे।
इस दौरान सांसद और विधायकों द्वारा जनपद के विद्युत समस्याओं के निदान हेतु 6 विद्युत उपकेंद्र जिसमें 33/11 विद्युत उपकेंद्र घुवास विधानसभा घोरावल, कनहर परियोजना दुद्धी, 33/11 विद्युत उपकेंद्र डिवुलगंज, विद्युत उपकेंद्र गजराज नगर,विद्युत उपकेंद्र ओबरा का लोकार्पण किया गया। सांसद ने बताया कि जनपद के चारों विधानसभाओं के सब स्टेशनों के शिलान्यास किया गया है जहां बिजली पावर कम मिल रहा था वहां अधिक मिलेगा जहां बिजली की समस्या थी वह दूर हो जाएगी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली मिलेगी।
वहीं लोकार्पण के बाद अधीक्षण अभियंता सोनभद्र सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत सांसद व विधायक की उपस्थिति में 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। उसके5 जनपद की विद्युत व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होगा ।इसके अलावा अन्य पांच उपकेंद्र बन रहे हैं और शेष निर्माणाधीन है उसको भी मार्च के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।आगे बताया कि 220 केवी का केंद्र बन रहा है उसे चालू होने में से विद्युत व्यवस्था सुचारूरूप से सुनिश्चित किया जा सकेगा।उस अवसर पर एक्सीयन राबर्टसगज, पिपरी, एसडीओ रॉबर्ट्सगंज समेत बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।