जयंत को मिला 70 हजार लीटर क्षमता का वाटर स्प्रिंकलर

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनसीएल की बड़ी पहलसिगरौली।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने अपनी जयंत परियोजना में 70 हजार लीटर (70 केएल) क्षमता के वाटरस्प्रिंकलर को अपने मशीनी बेड़े में शामिल किया है। मंगलवार को एनसीएल सीएमडी श्रीपी.के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त) श्री एन. एन.ठाकुर ने यह स्प्रिंकलर राष्ट्र को समर्पित किया।सीएमडी श्री सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एनसीएल द्वाराकिए जा रहे प्रयासों में बड़ी क्षमता के वाटर स्प्रिंकलर अहम योगदान देंगे तथा आने वाले समयमें कंपनी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने कार्यों को नई गति देगी।समारोह में महाप्रबंधक जयंत श्री संजय मिश्रा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिवश्री पी. के. विश्वाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।एनसीएल ने हाल ही में 70 हजार लीटर क्षमता के 14 वाटर स्प्रिंकलर खरीदे हैं, जिनमें से7 जयंत व 7 दुधीचुआ को दिए जाने हैं। शेष 13 स्प्रिंकलरों में से इस माह के अंत तक 1और स्प्रिंकलर के जयंत में व 5 के दुधीचुआ में आने की उम्मीद है। ये स्प्रिंकलर एक मिनटमें 3000 लीटर पानी 85 मीटर की ऊंचाई तक फेंकने की क्षमता रखते हैं। इन स्प्रिंकलर मेंआपातकालीन स्टीयरिंग एवं ब्रेकिंग, निकटतम चेतावनी यंत्र, आग बुझाने की भी क्षमता है,जो सुरक्षा की दृष्टि से एनसीएल की खदानों मे महत्वपूर्ण योगदान देंगे।गौरतलब है कि अभी एनसीएल के पास विभिन्न क्षमताओं के कुल 52 वाटर स्प्रिंकलर हैं।कंपनी के पास 1000 से भी ज्यादा भारी मशीनें (एचईएमएम) हैं, जो दिन रात काम करकोयला उत्पादन कार्य में सहयोग दे रही हैं।

Translate »