
*रामजियावन गुप्ता*
— परिजनों में मचा हड़कंप
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुली के टोला लखार में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों में चोरी किये जाने से क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रताप सिंह व उदित प्रताप सिंह पुत्रगण स्वर्गीय गौतम सिंह निवासी महुली टोला लखार कुछ दूरी पर अलग अलग घर बना के रहते हैं मंगलवार/बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दोनो घरों में हाथ साफ कर दिया बुधवार की सुबह जब घर के लोगों ने ताले को टूटा देखा तो होश उड़ गए आनन फानन में फोन के माध्यम से 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची बीजपुर पुलिस ने जांच करना शुरू किया तो घर से कुछ दूरी पर गेहूं के खेत मे अटैची, टिन के बॉक्स आदि मिले जिसके ताले तोड़कर समान फेके हुए थे और उसमें रखें समान उड़ा ले गए थे पूछताछ में पता चला कि लीलाडेवा के कुछ लोगों ने मंगलवार की दिन में घर के पास आ कर पता कर रहे थे कि घर मे कौन कौन लोग हैं परिजनों के अनुसार चोरी गए लाखो के जेवर औरअन्य समान के साथ 30000 नकदी की भी चोरी हुई हैं। उधर परिजनों के अनुसार उस रात घर के कुछ लोग बाहर रिस्तेदारी में तो कुछ कुम्भ स्नान करने गए थे जिसके कारण चोरी गए गहने की वास्तविक जानकारी नही मिल पाई । इस बाबत पुलिस से जानकारी मांगने पर बताया गया कि अभी लिखित तहरीर नही मिली हैं तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal