सोनभद्र/दिनांक 06 मार्च, 2019। प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान जागरूकता के मद्देनजर विधान सभावार ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट का भी जन सामान्य मे व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण ,प्रर्दशन एवं जागरूकता कार्यक्रम मोबाइल एलईडी वैन द्वारा 07 मार्च-2019 से किया जायेगा।प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि 400-विधान सभा घोरावल में 07 मार्च से 11 मार्च 2019 तक यानी पॉच दिनो तक लगातार एलई0डी वैन द्वारा ईवीएम व वी वी पैट का भी जन सामान्य मे व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण ,प्रर्दषन एवं जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 07 मार्च, 2019 को प्रातः काल जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर घोरावल विधान सभा के बूथ सख्या-37,38,39,40, 60,76,77,78,79,80,81 जाकर प्रचार करेगी। उन्होने बताया कि दिनॉक 07 मार्च, 2019 को मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय भैसवार, सेमरिहवा, विसुन्धरी, जुडिया, पिडरिया, नेवारी, व सतऔधा में होगा। 08 मार्च, 2019 को प्राथमिक विद्यालय घोरवाल बिसरेखी, मरसडा, भरौली, केवलीमयदेवली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोरावल व राजकीय इंटर कालेज घोरावल में स्थापित पोलिग बूथो पर प्रचार प्रसार किया जायेगा, 09 मार्च,2019 को प्राथमिक विद्यालय भरकाना, सिहावल, पडवनिया, बरय हिनौती, लिलवाही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरथा में, 10 मार्च को प्राथमिक विद्यालय लसडीकला, दुरावल खुर्द, सठही, झकायी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर व फुलवारी में तथा 11 मार्च को प्राथमिक विद्यालय सिलहटा, बन्दरदेवा, सहदेइया बैडाड, पाण्डेय पोखर, पुरखास,खरूआव, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धोवाह में प्रर्दषन होगा। वी0वी0 पैट व ई0वी0 एम0 का प्रर्दषन मास्टर ट्रेनर द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने आम जानमानस से अपील किया है कि ई0वी0एम0 वी0वी0 पैट जागरूकता कार्यक्रम में शमिल होकर जागरूक बने।
03-सोनभद्र/दिनांक 06 मार्च, 2019। अपर जिलाधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिले के गिट्टी/बोल्डर, मोरम एवं बालू मोरम खनन पट्टा धारकों के साथ अवैध खनन व परिवहन रोकने के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने खनन विभाग के अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहॉ कि किसी भी हाल में अवैध खनन व परिवहन न होने पाये। उन्होने कहॉ कि आकस्मिक जॉच के दौरान अवैध खनन व परिवहन पाये जाने पर वरिष्ठ खान अधिकारी के साथ ही अन्य सम्बन्धितों को जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होने समीक्षा के दौरान धारा-20 के लम्बित प्रकरणों ,वन बन्दोबस्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।बैठक में अपर जिलाधिकारी के अलावा खान अधिकारी के0के0 राय सहित पट्टा धारकगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal