सोनभद्र। सदर विधायक सोनभद्र द्वारा बुधवार को आधा दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।इसमें महत्व पूर्ण जिगना गाँव को जोड़ने वाली ढाई किलोमीटर सड़क का शिलान्यास रहा। आजादी के बाद आज तक यह गांव सम्पर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया था। जिगना गाँव में आज ढाई किलोमीटर सड़क के शिलान्यास के अवसर पर ग्रामीणों में उत्सव जैसा माहौल देखा गया ।
शिलान्यास स्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उनका कहना था की आजादी के बाद बहुत नेता आये और गये लेकिन किसी ने पक्का सम्पर्क मार्ग नहीं बनवाया।
इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा की जिगना की इस सड़क के लिए सभी स्तर से प्रयास किया गया। ढाई किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण से यह गाँव प्रधानमंत्री सड़क तेंदू बनौरा व घाघर मुख्य नहर व पुरैनिया मार्ग से सीधे जुड़ जायेगा। उन्होंने कहा की इस सरकार में जाति देखकर नहीं पात्र देखकर सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। भारत सरकार के जरिये मोदी जी व प्रदेश सरकार के जरिये योगी जी के द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हर गांव में बिजली हो गई है उसी तरह हर गरीब का घर 2022 तक मोदी जी अपने वादे के मुताबिक पक्का करेगें।
इस मौके पर विधान परिषद सदस्य केदार नाथ सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,काशी प्रान्त उपाध्यक्ष रमेश मिश्र ,ब्लाक प्रमुख अशोक पटेल , कमलेश चौबे, संतोष शुक्ल ने भी ग्रामीणों को सम्बोधित किया।
इसके पश्चात सेमर बेलखुरी व निसोगी गाव में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया गया। जलखोरी गांव में छठ घाट का शिलान्यास विधि पूर्वक पूजन पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर रजनीश रघुवंशी शम्भू सिंह मनोज सोनकरमिन्नी पाठक, सुभाष पाठक धीरज केसरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।