वारदात से पहले ही चोरों को पकड़ लेगा सॉफ्टवेयर, स्टाफ को करता है अलर्ट

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. जापान की स्टार्टअप कंपनी वाक ने ऐसा साॅफ्टवेयर विकसित किया है जो चाेरी की वारदात से पहले ही चोर काे पकड़ लेगा। साॅफ्टवेयर चोरों के हावभाव को पढ़ता है और संदेहास्पद मिलने पर स्टाफ को अलर्ट करता है। साॅफ्टवेयर का सफल ट्रायल पिछले साल योकोहामा (जापान) के एक स्टोर में किया गया था जिसमें चोराें को पकड़ा भी गया था।कंपनी ने इसका नाम माइनॉरिटी-रिपोर्ट स्टाइल नाम दिया है।

  1. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर वीडियो फुटेज और व्यक्ति की संदेहास्पद हरकतों पर नजर रखता है। स्टार्टअप कंपनी का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कारण यह आम लोगों का व्यवहार और चोरों के बीच की हरकतों में फर्क समझने में सक्षम है। इसे वार्निंग सिस्टम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

  2. स्टार्टअप कंपनी वाक इसकी टेस्टिंग टोक्यो के 10 से अधिक स्टोर्स में कर रही है। कंपनी का कहना है कि अब एप्लिकेशन की मदद से क्राइम को कंट्रोल करना आसान होगा। जैसे वीडियो बेस्ड सिस्टम की मदद से वर्तमान में चोरों को पकड़ा जा रहा है। अपराध घटने से पहले संदेहास्पद तौर पर जानकारी देने वाली टेक्नोलॉजी पिछले कुछ सालों में चीन और अमेरिका में विकसित हुई हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Japanese startup Vaak unveils Minority Report style AI that can spot shoplifters BEFORE they steal

      [ad_2]
      Source link

Translate »