दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर और उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की सदस्य नाजनीन अंसारी ने मंगलवार को दुद्धी क्षेत्र के दो मदरसा बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जहां मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य नाजनीन अंसारी दुद्धी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र आदर्श इंटर कॉलेज महुली पहुचीं जहा परीक्षा चल रही थी । परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय में परीक्षा से सम्बंधित पत्रावलियों को देखा और संतुष्टि जाहिर किया ।इसके बाद केंद्रीय गर्ल्स कॉलेज मल्देवा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जहां सन्तोषजनक व्यवस्था मिलने सराहना करते हुए कहा कि मदरसा बोर्ड को सरकार प्राथमिकता दे रही हैं इसलिए व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए पठन पाठन सुचारू रूप चलाया जाना चाहिए ।बता दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा नाजनीन अंसारी को सोनभद्र जिले के चार परीक्षा केंद्र की निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है थी जिसमें दुद्धी क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्र शामिल हैं । बता दें कि बनारस की रहने वाली नाजनीन अंसारी “हनुमान चालीसा फेम” के नाम से मशहूर हैं और कई मौकों पर हनुमान चालीसा आरती करती रहती हैं इसलिए इन्हे कई बार फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट्स पर धमकियां भी मिल चुकी हैं ।