रेनूसागर में 48वें सुरक्षा सप्ताह की शुरुआतप्रबन्धन सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित

रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में 48वें राट्रीय सुरक्षा सप्ताह की भब्य शुरुआत कारखाना परिसर स्थित केमिकल लैब लॉन में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.एस.सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया। तत्पचात भगवान विवकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई व हिण्डालको समूह के प्रबन्ध निर्देक का सुरक्षा संदे उप महाप्रबंधक सरुक्षा के द्वारा प्रसारित किया गया। तत्पचात मुख्य अतिथि ने सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रबन्धन सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है, उन्होने सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि सभी कर्मियों को कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिचित करना चाहिए, सुरक्षा से संबन्धित छोटी सी भूल भयानक दुर्घटना का कारण बन सकती है। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया तथा प्रतिबद्धता दोहराई, अन्त में कहा कि यदि कोई भी कर्मी असुरक्षित तरीके से कार्य कर रहा हो तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उसे समझायें कि वह सुरक्षित तरीके से कार्य करे।

इसके पूर्व मानव संसाधन प्रमुख विक्रम शैलेस सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाही व मनमानी दुर्घटना के मुख्य कारण है । हमें कार्य शुरु करने के पूर्व सुरक्षा के प्रति सुनिश्चित हो कर ही कार्य करना चाहिए। संस्थान का मुख्य उददेय है कि उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वस्थ्य वातावरण के उन्नयन के प्रति कार्य करना है। कार्यक्रम समापन के पूर्व जागरुकता हेतु सुरक्षा रथ को मानव संसाधन प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल मुखर्जी व समापन उप महाप्रबंधक सरुक्षा ललित पाल ने किया। समारोह में मुख्य रुप से एस.बी.वर्मा, आर.पी.सिह, सुदिप्ता नायक, कर्नल अमित कंसल, आदि के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सिंकन्दर यादव सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।

Translate »