पिछले वर्ष के 93.02 मिलियन टन कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ बनाया कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमानकोयला उत्पादन में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्त वर्ष में अपने ही पिछले वित्त वर्ष में बनाए गये 93.02 मिलियन टन कोयला उत्पादन के रिकॉर्ड को पार कर कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। चालू वित्त वर्ष मे रविवार (3 मार्च) तक कंपनी ने 93.10 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष के वार्षिक उत्पादन से 0.08 मिलियन टन अधिक है।कंपनी की इस शानदार उपलब्धि के लिए सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री पी. एम. प्रसाद तथा निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर ने टीम एनसील को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि कंपनी समय रहते अपने सभी लक्ष्य पूरा कर लेगी।एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष मे सोमवार तक 93.41 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 10% अधिक है। चालू वित्त वर्ष मे अब तक एनसीएल ने 93.92 मिलियन टन कोयला डिस्पैच (प्रेषण) किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 6% अधिक है। इसी तरह, बिजली घरों को भी एनसीएल ने 78.45 मिलियन टन कोयला डिस्पैच (प्रेषण) किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 8% अधिक है।गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 100.50 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के वार्षिक लक्ष्य का 93% से अधिक हासिल कर लिया है। कंपनी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है की कंपनी समय रहते इन लक्ष्यों को हासिल कर लेगी।