कान्ट्रैक्टर सुपरवाइज़र सेफ़्टी क्वीज़’ में भाग लेते प्रतियोगी सेफ़्टी इनोवेशन प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतियोगीरेणुकूट, दिनांक 5 मार्च – हिण्डाल्को, रेणुकूट सेफ़्टी विभाग द्वारा संस्थान में आयोजित किए जा रहे 48वें राट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन, मंगलवार दिनांक 5 मार्च को प्रथम पाली में ‘‘कान्ट्रैक्टर सुपरवाइज़र सेफ़्टी क्वीज़’’ प्रतियोगिता का आयोजन पॉट लाइन-8 के ट्रेनिंग हॉल में किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान में कार्यरत अलग-अलग संविदाकारों के सुपरवाइज़रों व संविदा श्रमिकों की कुल 6 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देय संविदाकार सुपरवाइज़रों व संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में टीम-डी के मे0 भुल्लन कन्सट्रकन के सुमन कुमार, मे0 जायसवाल ब्रदर्स के मु0 रियाज़ अली व मे0 रामजी गुप्ता एण्ड कं0 के संतो कुमार की टीम को प्रथम, टीम-ए के मे0 बजरंग कन्स्ट्रकन के आोक कुमार, भुल्लन कन्स्ट्रकन के के.के. राय व मे0 सूर्या एसोसिएट्स के मनोज कुमार की टीम को द्वितीय तथा टीम-बी व टीम-सी के मे0 मस्कट कन्स्ट्रकन के जियालाल पाल, मे0 अनिता स्क्रैप के सुनील कुमार साहू, मे0 साकेत इन्जीनियरिंग के निते पाठक, मे0 प्रवीन कन्स्ट्रकन आाा कुमार तिवारी, मे0 भुल्लन कन्स्ट्रकन के प्रदीप सिंह व मे0 जनरल कन्स्ट्रकन के अविनी गुप्ता की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। दूसरे दिन द्वितीय पाली में बेकिंग फर्नेस न 5 व 6 के बीच रेसक्यू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 35 रेसक्यू कमाण्डो को कुल 4 टीमों में विभाजित कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देय दुर्घटना के समय दुर्घटना में घायल का किस प्रकार प्रकार बचाव कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाये व प्राथमिक उपचार दिया जाये इसकी जागरुकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में सुमित श्रीवास्तव, एस.के. पाण्डेय, एस.के. उपाध्याय, दिलीप कुमार व विरेन्द्र यादव की टीम को प्रथम, सुरेन्द्र यादव, अजीत लाल, ए.एन. दूबे, एन.के. चौबे, पी.के. सिंह, सी.बी. गुप्ता, सुनिक कुमार सिंह व मनोज प्रजापति की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कर्नल (रि0) संदीप खन्ना व ए.पी. सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक रहें।इससे पूर्व सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार दिनांक 4 मार्च को द्वितीय पाली में सेफ़्टी इनोवेन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 4 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सम्बन्धित प्लांट की टीम ने असुरक्षित कार्य व असुरक्षित स्थिति के निवारण हेतु अपने द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपायों को निर्णायक मण्डल के सदस्यों के सम्मुख प्रर्दित किया। प्रतियोगिता में रिडकन प्लांट के निधि पाण्डेय, अर्पिता पुनिया, अमित सिंह व हरी कुमार ार्मा की टीम ने प्रथम, फ़ैब्रिकेशन प्लांट के अनिल कुमार सिंह, श्वेता अग्रवाल, नागेन्द्र विश्वकर्मा व अभिशेक मिश्रा की टीम द्वितीय तथा ब्वायलर एवं युटीलिटीज़ के एस.के. त्रिपाठी, धर्मेन्द्र नायक, दयाराम व आर.बी. सिंह की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रभाकर सिंह, राजीव झुनझुनवाला, तापस चौधरी व अनुराग गुप्ता प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रतियोगिता का संचालन अल्युमिना प्लांट के आर.के. सिंह ने किया।