निगाही क्षेत्र ने अमिलवान ग्राम-पंचायत में दिए 70 पंखे

मधुरा ग्राम के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी दिए 100 खिलौनेसिंगरौली।सिंगरौली जिला प्रशासन द्वारा जिले के तीव्र एवं समग्र विकास हेतु चलाए जा रहे ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली’ अभियान में निगाही क्षेत्र ने ग्राम पंचायत अमिलवान के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं अन्य शासकीय संस्थाओं हेतु 70 नग सीलिंग फैन दिए।कार्यक्रम में निगाही क्षेत्र के सामुदायिक विकास अधिकारी, साजिद नसीम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निगाही क्षेत्र के द्वारा विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही ग्रामीणों से अपने बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भेजने के लिए प्रेरित किया।एक अन्य कार्यक्रम में ग्रामीण बाल विकास की दिशा में अहम कदम उठाते मधुरा ग्राम-पंचायत के 4 आंगनबाड़ी केंद्रों (मधुरा, कुलहुई, कुबरी, प्रतापपुर) में पंजीकृत बच्चों को खेलने के लिए 100 नग खिलौने दिए गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मधुरा ग्राम पंचायत की सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के अभिभावक और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »