महाशिवरात्रि पर उमडी भक्तों की भीड़ , दूध फल फूल धतूरा प्रसाद चढ़ा मांगी मन की मुरादें
बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) शिवरात्रि के महापर्व पर श्रद्धालु भक्त जरहा के अजिरेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए लगी भीड़। मंदिर के पुजारी धौला गिरी ने कहा कि सोमवार सुबह से ही अंतर प्रांतीय जनपदों से आये दर्शनार्थियो की लम्बी कतार मन्दिर परिसर में लगी रही। सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज मयपुलिस फोर्स सुरक्षा के मद्दे सुबह से ही डटे रहे। दो दिवसीय लगने वाले मेले महापर्व शिवरात्रि के इस पर्व पर अजिरेश्वर महादेव के दर्शन पूजन हेतू समीपी बार्डर छत्तीसगढ , मध्यप्रदेश , झारखण्ड के श्रद्धालु भक्त अपनी मुराद पूरी करने के लिए सिद्ध स्थान बाबा अजिरेश्वर महादेव के दर पर मत्था टेकते है ।अजिर नदी के तट पर स्थित अजिरेश्वर महादेव मंदिर प्राकृतिक छटाओं के बीच दर्शनार्थियो के लिए शोभायमान है। सोमवार की सुबह से ही ठंढ के बावजूद श्रद्धालु भक्तो का रेला दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भक्त बेल पत्र ,बैर,नारियल, धतूरा , फूल , केशर ,चन्दन , और प्रसाद आदि चढ़ाकर शीश नवाते रहे तथा अपने मन की मुराद मत्था टेक कर मांगी।भक्त बताते है कि अति प्राचीन महादेव के इस सिद्ध स्थल पर अपने मन की मुराद के लिए मत्था टेकने मात्र से अंतर मन से मांगी गयी मनोकामना निश्चित ही पूरी हो जाती है।जिसका प्रमाण यहाँ पर प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर बढ़ती भारी भीड़ से लगाया जा सकता है।आकर्षक ढंग से सजाये गये मंदिर की छटा देखते बन रही है।सुबह में विशेष आरती पूजा के साथ रुद्राभिषेक दूध के साथ किया गया भक्तो की भीड़ दिनभर लगी रही।
मेले में गुड़हिया जलेबी की सुगन्ध तरह तरह के मिष्ठान की खुशबू बच्चों के लिए लगे झूले और खिलौनों की दुकाने दुकानों पर खरीददारों की भीड़ मेले की रंगत में चार चाँद लगा रहे थे।सुरक्षा की दीर्ष्टि से मंदिर समिति के राजकुमार सिंह,लल्लू सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल आदि द्वारा लोगों को आगाह भी किया जा रहा था की लोग बाग़ मेले में अपने जेब की सुरक्षा का ध्यान दें और जेब कतरों से सावधान रहे।