गोरखपुर : आज अमेठी से शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर चले जाएंगे ।
आज शाम 6.20 बजे जनपद मे जनपद मे आगमन हो रहा है। वे 6.40 से 8 बजे संवाद भवन दिग्विजय नाथ पीजी कालेज मे प्रवासी परिवारो के साथ भारत के मन की बात कार्यक्रम मे भाग लेने के उपरान्त 8.20 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगें और रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर मे करेगें।
मुख्यमंत्री 4 मार्च 11 बजे जनपद महराजगंज प्रस्थान करेगे एवं जनपद महराजगंज में 12 बजे से 1 बजे तक पर्यटन विकास की योजनाओ का लोर्कापण/शिलान्यास करने के पश्चात 1.10 से 1.30 बजे तक जनपद महराजगंज मे सुनारी देवी मन्दिर के जीर्णोद्वार कार्यक्रम मे भाग लेने के उपरान्त 2 बजे गोरखपुर आयेगे और पुनः 2.40 बजे जनपद देवरिया के लिये प्रस्थान करेगंे और 3.25 से 3.55 तक देवरिया मे कार्यक्रम के उपरान्त 4.30 बजे गोरखपुर आयेगंे और 4.35 से 5 बजे तक चरगांवा मे आईसीआईसीआई एकाडमी फार स्किल का उद्वघाटन के उपरान्त 5.15 से 6.15 तक गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन मे दैनिक जागरण के कार्यक्रम मे भाग लेने के उपरान्त 6.30 बजे गोरखनाथ मन्दिर आयेगें और रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर मे करेगे
मुख्यमंत्री 5 मार्च 10.30 बजे से 11.15 बजे तक सिदार्थपुरम तारामण्डल मे उ0प्र कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन करने के उपराान्त 12 बजे से 1 बजे तक पिपराईच चीनी मिल का उद्घाटन/जन सभा , फिर 1.35 से 2.30 बजे तक बासगांव मे विभिन्न परियोजनाओ का लोर्कापण एवं शिलान्यास व जनसभा के उपरान्त 2.35 बजे प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेगे।