दो दिवसीय प्रतियोगिता में 9 टीमों के 300 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सासिगरौली।28वीं अंतर कोल इण्डिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ नॉर्दर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड के जयन्त क्षेत्र के विजय स्टेडियम में शनिवार को हुआ। कोल इण्डिया में एथलेटिक्स के इस महाकुम्भ में कोल इंडिया की 8 अनुषंगी कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियारी कम्पनी लिमिटेड के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।शनिवार को हुए उद्घाटन समारोह में निदेशक (तकनीकी/ संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं एवं अनुशासन व खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।समारोह में जेसीसी सदस्य श्री अशोक दुबे, अन्य क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, जयन्त क्षेत्र के विभागाध्यक्षगण, अन्य अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।दो दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वर्ग की सभी स्पर्धाएं जैसे दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भला फेंक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, हर्डल रेस आदि आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत मशाल प्रज्वलित, मार्च पास्ट व खिलाडियों को नियम एवं अनुशासन से खेलने की शपथ दिलाने के साथ हुई।प्रतियोगिता की पहली स्पर्धा में पुरुष व महिला वर्ग की 1500 मीटर की दौड़ हुई जिसमें महिला वर्ग में ईसीएल की सूरज मणि ने प्रथम, डब्ल्यूसीएल की रहीसा बानो ने द्वितीय व एमसीएल की पिंकी अमानत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व पुरुष वर्ग में ईसीएल के संचय गोराई ने प्रथम, सीसीएल के विनोद उराओ ने द्वितीय व एमसीएल के अशोक बेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार दोपहर 3:30 बजे होगा, जिसमे एनसीएल के सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (तकनीकी/ संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (तकनीकी /योजना एवं परियोजना ) श्री पी. एम. प्रसाद, निदेशक वित्त श्री एन. एन. ठाकुर व मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आशीष श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।