सोनभद्र।माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के कक्षा 8 का विद्यार्थी सुंदरम त्रिपाठी हिंदुस्तान ओलम्पियाड जिसे हिंदुस्तान समाचारपत्र एवम एल आई सी द्वारा आयोजित किया गया था,में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान तथा कक्षा 6 का विद्यार्थी कैफ खान जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन काशी विद्यापीठ के वाइस चांसलर टी एन सिंह के करकमलों से हुआ।पुरस्कार के रूप में विजेता अभ्यर्थी को 5100 नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट तथा मेमोरंडम प्रदान किया गया ।
सुंदरम त्रिपाठी एवम कैफ के उपलब्धि से समस्त एम वी एम परिवार, छात्र/ छात्राएं, शिक्षक गण, प्रबंध समिति सभी मे हर्ष का माहौल है।इस अवसर पर प्रबंधक श्री रमाशंकर दूबे एवम प्रधानाचार्य श्री आलोक पांडेय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेता अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया।
प्रबंधक श्री दूबे जी ने कहा कि हम सभी का कर्तब्य है कि हमे अपने बच्चों के सर्वागिण विकास हेतु सदैव प्रयाश करते रहना चाहिए इस उपलब्धि के लिए अध्यापक/अध्यापिकाओं के योगदान की भी भूरि भूरि प्रसंशा किये।प्रधानाचार्य श्री आलोक पांडेय ने विजेता छात्रों को विद्यालय की ओर से सम्मानित करते हुए छात्रों केस्वयम की मेहनत व शिक्षको के सुनियोजित शिक्षण पद्धति व विद्यालय के विषयगत शिक्षण के साथ साथ प्रतियोगात्मक शिक्षण से होने वाले लाभ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे निरंतर प्रैक्टिस में रखने पर बल दिया तथा सभी छात्र/छात्राओ , शिक्षक/शिक्षिकाओं की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


