नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान, भारत को सौंप देगा। वो भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ते हुए सीमा पार कर गए थे। उसी दौरान उनका विमान मिग-21 क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान में जा गिरे। कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया था कि आज विंग कमांडर को रिहा किया जाएगा। वो दोपहर दो बजे के बाद वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे।
– अभिनंदन के माता-पिता उन्हें लेने के लिए वाघा बॉर्डर पहुंच रहे हैं। वहीं अटारी बॉर्डर पर अभिनंदन के स्वागत में जवान मुस्तैद हैं वहीं स्थानीय लोग तिरंगा लेकर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अभिनंदन के लिए पूजा-पाठ :अभिनंदन की वापसी की खबर मिलने के बाद पूरे देश में उत्साह है। चेन्नई के एक मंदिर में अभिनंदन की रिहाई के लिए पूजा की जा रही है, जो स्टेट होमगर्ड्स की ओर से कराई जा रही है।
Tamil Nadu: A special thanks giving prayer was organised today by state Home Guards at Kalikambal Temple in Chennai ahead of Wing Commander #AbhinandanVarthaman's release by Pakistan. pic.twitter.com/Dz3F24vaxn
— ANI (@ANI) March 1, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link