बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)ग्राम पंचायत के घसियाटोला बस्ती के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया।जब प्रदर्शनकारियों से कारण पूछा गया तो उन्होने आरोप लगाया कि इस बस्ती में ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाए गए शौचालय व आवास में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। एक भी आवास व शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं है। शौचालयों के गड्ढे अब तक ढकना तो दूर बल्कि उनमें ईंट की जोड़ाई भी नहीं की गई है।
शौचालयों की दीवारें पलस्तर के बाद ही टूटने लगे। सरिया के बजाय तार के जाली का प्रयोग किया है, बस्ती में एक भी शौचालयों का काम संतोष जनक नहीं है।
आवासों में खिड़की दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। पलस्तर नहीं किया गया है और आवास व शौचालयों का पूरा पैसा बहला फुसलाकर निकाल लिया गया है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव से फोन पर बात की गई, तब उनका कहना था कि जब लाभार्थियों के द्वारा स्वेक्षानुसार पैसा दिया जा रहा है तो इसके लिए हम क्या कर सकते हैं ।जैसा भी होगा जांच किया जाएगा। जन समस्याओं को देखते हुए पूर्व प्रधान प्रत्याशी दया शंकर ने संबंधित उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की इस दौरान शंकर,रामलाल, राजदेव, गेंदालाल, दियाली, कमली, राजकुमारी, मानमती, सोनिया, संतरिया, पार्वती,चंपा,भगमतीया, दिलबसिया इत्यादि ने प्रर्दशन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

