जर्जर आगनवाङी केन्द्र का अधूरा छत तोङ कर ढलाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलछ ग्राम सभा में आगनवाङी केन्द्र व्दितिय कई वर्ष पुर्व बनाई गयी थी जो समय के साथ जर्जर भवन का छत भी जीर्ण शीर्ण होने के साथ बर्षात के दिनो में छत से पानी टपकते थे ।

image

जो बर्षात के दिनो में बच्चो की पढाई भी प्रभावित होती थी जो इन दिनो आगनवाङी केन्द्र का मरम्मत के साथ छत तोङ कर ढलाई निर्माण का कार्य लगा है ।ग्रामीणों को उम्मीद थी कि पुरा छत तोङ कर पुन:मानक के अनुरूप छत की ढलाई की जायेगी ।लेकिन सम्बन्धित अधिकारी अधूरा छत तोङ कर ही ढलाई करना चा रहे है जिसका ग्रामीणों और अधिकारियों में अधूरा छत निर्माण को लेकर काफी वाद विवाद भी हुआ ।

image

जिसकी सुचना ग्रमीणो ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर स्थली निरिक्षण करा कर पुरा छत तोङ कर ढलाई कराने की माग की है।जिससे नौनिहालो की की जिन्दगी से खिलवाड़ न किया जाय ।और दोषी अधिकारियों को दण्डित कराने की माग की है।

Translate »