सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ज्ञान प्रवाह प्रतियोगिता आयोजित

ज्ञान प्रवाह प्रतियोगिता में भाग लेते हिण्डाल्को के कर्मचारीरेणुकूट, 01 मार्च – ।हिण्डाल्को में आयोजित हो रहे 48वें सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संस्थान के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल सं0 5 में ‘‘ज्ञान प्रवाह’’ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 फरवरी को दो पालियों में किया गया। यह प्रतियोगिता चार सुरक्षा स्टैण्डर्ड जिसमें प्रथम वर्क एट हाइट, द्वितीय कन्फाइंड स्पे इन्ट्री वर्क, तृतीय इलेक्ट्रिकल सेफ़्टी एवं चतुर्थ मैटेरियल हैण्डलिंग-स्पेलाइज़्ड हैवी मान एण्ड इक्युपमेंट सेफ़्टी पर आधारित थी। प्रतियोगिता के चारों स्टैडर्ड्स के विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्लांटों में चिन्हित किए गए प्रतियोगियों को अपने-अपने विषय पर तैयारी कराया और इसके उपरांत चिन्हित प्रतियोगियों के मध्य बहुविकल्पी प्रनोत्तर के माध्यम से प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में हर प्लांट के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देय प्रतियोगियों को अपने-अपने सेफ़्टी स्टैण्डर्ड्स पर जानकारी बढ़ाकर कार्य स्थल पर सुरक्षा मापदण्डों को सुनिचित करना जिससे ‘‘शुन्य क्षति’’ का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकें। इस प्रतियोगिता के आयोजन मंडल के सदस्य एच.पी. गुप्ता, अजीत कुमार, ए.पी. सिंह, विमलेन्दु पाण्डेय, अरविंद कुमार सिंह, मु0 फिरोज़, विक्रम सिंह, डॉ0 पी.के. सिंह, राजेश प्रसाद एवं रूपेश गुप्ता रहे।

Translate »