@भीमकुमार
दुद्धी । भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान योजना के तहत पहली किस्त पाकर कुछ किसान ख़ुशी झूम रहे हैं तो वही जिन किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना के राशि नही आए हैं वे मायूस होकर अपने अपने लेखपाल से सम्पर्क करने में जुटे हुए हैं ।भारत सरकार द्वारा किसानों को सम्मान देने की योजना से किसान फुले नही समा रहे हैं कि पहली बार केन्द्र कि सरकार ने किसानों को सम्मान देने के लिए हर साल 6 हजार रुपये भेजने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जी ने किया है ।अधिकांश किसानों के खाते में तो 24 फरवरी को ही पहली किस्त की राशि भेज दी गई जिसे पाकर किसान खुश हैं तो वही ऐसे किसानों में नाराजगी भी देखी जा रही हैं जिनके खातों में अभी तक किसान सम्मान योजना की राशि नही पहुचीं हैं ।हालांकि सरकार द्वारा यह पहली किस्त भेजी गई हैं और शेष किसानों के खाते में भी राशि भेजने की बात लगातार किसानों को बताई जा रही हैं फिर भी किसानों में मायूसी इस बात को लेकर है कि एक साथ फॉर्म जमा किए थे जिसमें से कुछ लोगों को राशि मिल गई लेकिन हमलोगों के खाते में पैसे नही आए ।कही ऐसा तो नही कि अब जब पहली किस्त शासन द्वारा भेज दी गई और हमलोगों को नही मिला तो क्या पता कि शासन पहली सूचि वालों को पैसा भेजेगी या उसे ठंडे बस्ते में डाल देगी यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा ।