म्योरपुर में चल रहे 18वे कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर खेल मैदान पर चल रहे 18वे कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को फाइनल मुकाबला यंग ब्यय क्रिकेट क्लब म्योरपुर और टीएमसी दिघुल के साथ खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए टीएमसी दिघुल ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट ने नुकसान पर 97 रन बनाया दिघुल की तरफ से अपने टीम के लिये पिंटू ने 20 बाल पर शानदार 49 रनों की पाली खेली वही यंग ब्यय क्रिकेट क्लब म्योरपुर के बॉलर राजन गुप्ता 8 रन खर्च कर 5 विकेट लिया वही रनों के पीछा करते हुए यंग ब्याज क्रिकेट क्लब म्योरपुर ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्षय का पीछा करते हुए जीत हासिल कर लिया म्योरपुर की ओर से हिमांशु तिवारी 16 गेंद पर शानदार 33 रन बनाए वही अंकुर तिवारी ने 20 गेंद पर शानदार 30 रनों के योगदान अपने टीम के लिये दिया वही दिघुल के ओर से अरविन्द, विंध्याचल,गोलू ने 1-1 विकेट लिया विजेता टीम को ग्राम प्रधान लालता जायसवाल 12 हजार रुपये नगद दिया जबकि रनर टीम को 8 हजार रुपये नगद दिया ।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि खेल से आपसी सदभाव बढता है ,दो टीम खेलती है तो एक टीम हारती और एक टीम जीतती है पर हमें खेल भावना से खेलना चाहिए । विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है ,ऐसे आयोजनो से गांव का लड़का गांव से निकलकर नेशनल व इंटनेशनल तक पहुँचता है।
वही निर्णायक की भूमिका पंकज सिंह व इरफान अहमद खान ने निभाई इस दौरान सहदेव तिवारी,ब्रम्हदेव तिवारी,अभय कुमार,अबुल केश,अमित रावत सहित तमाम खेसारी मौजूद रहे।