बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय /विवेकानंद) 25 फरवरी को आयोजित हुई मिशन नया सवेरा का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
ब्लाक स्तरीय मेधावी परीक्षा कराई जाएगी 7 मार्च को
बभनी-: विकास खण्ड बभनी के पाच न्याय पंचायतो मे 25 फरवरी को मिशन नया सवेरा के तहत मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया था।बुधवार को परीक्षा परीणाम घोषित किया गया।जिसमे प्राथमिक बालक वर्ग मे बभनी न्याय पंचायत के सडक टोला का जय प्रकाश विश्वकर्मा और बालिका वर्ग मे घसिया टोला की सिमरन प्रथम रही।बरवाटोला न्याय पंचायत कारीडाड का पवन कुमार यादव ,और बालिका वर्ग मे मझौली की सोनामती प्रथम रही।करकच्छी न्याय पंचायत मे बालक वर्ग मे इकदीरी का आशीष कुमार और बालिका वर्ग मे इकदीरी की प्रीति प्रथम रही । चैनपुर न्याय पंचायत के बालक वर्ग मे मुनगाडीह का देवेन्द्र कुमार और बालिका वर्ग मे चौना की सुषमा कुमारी प्रथम रही।कोरची न्याय पंचायत बालक वर्ग मे करियवालेवा राहुल कुमार और बालिका वर्ग मे करियवालेवा कु राधा प्रथम रही।वही उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग मे असनहर का रितेश कुमार, बालिका वर्ग मे घघरी की अनिता प्रथम रही।बरवाटोला न्याय पंचायत के महुआदोहर विद्यालय का बालक रवींद्र कुमार बालिका वर्ग मे शीशटोला की सविता प्रथम रही।करकच्छी न्याय पंचायत बालक वर्ग मे इकदीरी का शिवव्रत और बालिका वर्ग मे इकदीरी की सिद्धी प्रथम रही।
चैनपुर न्याय पंचायत मे मचबन्धवा का सन्तोष कुमार और बालिका वर्ग मे चौना विद्यालय की किरन प्रथम रही।कोरची न्याय पंचायत मे गोहणा का जीत सिह,बालिका वर्ग मे कोरची प्रथम की उर्मिला प्रथम रही।खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षको को मेधावी परीक्षा मे चयनित छात्र छात्राओं की परीक्षा की तैयारी का निर्देश दिया।जिससे जिला स्तरीय परीक्षा मे बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा सके।परीक्षा मे बालक और बालिकाओं मे कुल 269 बच्चो ने प्रतिभाग किया था।
बभनी खण्ड शिक्षा धिकारी संजय कुमार ने बताया कि चयनित छात्रो की परीक्षा 7 मार्च को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा ।जिसमे 30 प्राथमिक व 30 उच्च प्राथमिक के बच्चे प्रतिभाग करेगे।ब्लाक स्तरीय परीक्षा मे चयनित छात्रो की जिला स्तरीय परीक्षा मे प्रतिभाग का मौका दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
