नेशनल डेस्क.पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया गया है। भारत ने पाकिस्तान विमान को मार गिराया है। नौशेरा के लाम वैली में विमान को मार गिराया गया। पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में 3 किमी तक अंदर आ घुसा था। हालांकि पायलट की जानकारी नहीं है, लेकिन पैराशूट को नीचे आते हुए देखा गया है।इसी बीच, खबर है कि पीएम मोदी ने अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग मेंगृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, रॉ चीफ, गृह सचिव और आला अफसरों शामिल हैं।
पर्ची में आया था मोदी के पास मैसेज
-पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। तभी उनके पास पर्ची में एक मैसेज आया। जिसके बाद मोदी ने सिर्फ पांच मिनट में कार्यक्रम को खत्म कर वहां से निकल गए।
Pakistan Air Force's F-16 that violated Indian air space shot down in Indian retaliatory fire 3KM within Pakistan territory in Lam valley, Nowshera sector. pic.twitter.com/8emKMVpWKi
— ANI (@ANI) February 27, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
पहले की थी भारतीय सीमा में घुसने की काेशिश
वहीं, इससे पहे जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्सर और राजौरी में पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट ने घुसपैठ कोशिश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक,उसके तीन विमान पुंछ और राजौरी में घुस आए थे।लेकिन इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद उन्होंने वापस लौटना पड़ा। पाकिस्तानी एयरफोर्स की ओर भारतीय सीमा में बम गिराने की भीखबर है।
इंडियन एयरफोर्स अलर्ट, दिल्ली में अलर्ट, पाकिस्तान ने भी बंद किए पांच एयरपोर्ट
– पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह कीजवाब में इंडियन एयरफोर्स अलर्ट पर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर एयरपोर्ट का रनवे खाली करा लिया गया है। श्रीनगर से जाने वाली सभी हवाई सेवाओं को फिलहाल के लिएरोक दिया गया है।
– चंडीगढ़, अमृतसर,जम्मू, लेह, श्रीनगर, पठानकोट में एयरपोर्ट को हाई अलर्ट कर दिया गया है। यहां आने वाले सभी सिविलियन फ्लाइट को राेक दिया गया है।इसके अलावा सभी बॉर्डर के साथ बड़े शहरों कोभी अलर्ट कर दिया गया। आशंका है कि आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
– पाकिस्तान ने भीलाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, मुल्तान और फैसलाबाद मेंडोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों पर रोक लगा दी है।
Sources: International flights that transit between Indian and Pakistani airspace now being affected. Some flights returning to origin, while others appear to be seeking alternate routing. pic.twitter.com/HY0f0uj8EK
— ANI (@ANI) February 27, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
पाकिस्तान का दावा निकला खोखला
– पाकिस्तान की ओर दावा किया गया था कि उन्होंने इंडियन एयरफोर्स के दो एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं और एक पायलट को अरेस्ट कर लिया है। लेकिन अब इंडियन एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि कर दी है कि पाकिस्तान का दावा झूठा है। इंडियन एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
– इससे पहले मेजर जनरल गफूर ने दावा किया थाकि इंडियन एयफोर्स ने बुधवार सुबह एलओसी क्रॉस करने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी फाइटर जेट ने दो इंडियन एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं। एक एयरक्राफ्ट पीओके में गिरा है। जबकि दो भारत के कश्मीर में गिरा है। गफूर ने दावा किया है कि उन्होंने एक भारतीय पायलट भी अरेस्ट कर लिया है।
Major General A Ghafoor, DG ISPR, Pak Army: In response to PAF strikes this morning as released by MoFA, IAF crossed LOC. PAF shot down 2 Indian aircraft inside Pak airspace. 1 aircraft fell inside AJ&K, other fell inside IOK. 1 Indian pilot arrested by troops on ground,2 in area pic.twitter.com/drXPdWXYfh
— ANI (@ANI) February 27, 2019
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link