ऑटो डेस्क। इंडिया के कई शहरों में कार, बाइक या स्कूटर को मॉडिफाइड करने वाली कंपनियों खुल चुकी हैं। पुणे स्थित ऐसी ही एक कंपनी रेड्डी कस्टम्स ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को मॉडिफाइड करके बल्की लुक दे दिया। मॉडिफिकेशन के बाद इस बुलेट को पहचान पाना मुश्किल है। कंपनी ने बुलेट के इस नए डिजाइन को 'गैंगस्टर' का नाम दिया है। बता दें कि ये कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर चुकी है। कंपनी ने तैयार गाड़ी को हंक का नाम दिया था।
इस तरह तैयार की 'गैंगस्टर'
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को मॉडिफाइड करके 'गैंगस्टर' बनाने के लिए इस कंपनी ने हेडलाइट, फ्रेम, सीट, बॉडी कवर, टैल लाइट और हैंडल को पूरी तरह बदल दिया। बुलेट को मॉडिफाई करने में 40 दिन का वक्त लगा। इन चेंजेस के बाद इतनी स्टाइलिश बाइक तैयार हुई।
> बॉडी पैनल को कस्टमाइज करके 3 अलग पेंट शेड ऑरेंज, सिल्वर और ब्लैक दिए गए।
> हेडलैम्प, फ्यूल टैंक और बॉक्स को ऑरेंज कलर दिया गया।
> बुलेट में नए हेडलाइट्स काउल, कस्टम फ्यूल टैंक, इंजन कवर, सिंगल सीट लगाई गई।
> इसमें रिम दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन
इस मॉडिफाई बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन यूज किया गया है। इसमें 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। जिसकी मैक्सिमम पावर 19.8 Bhp और पीक टॉर्क 28 Nm है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया है। बता दें कि कंपनी के मुताबिक हर महीने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 50 हजार यूनिट सेल होती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link