चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)मंगलवार को सायं थाना परिसर में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से विचार-विमर्श किया गया
इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से आये नागरिकों जनप्रतिनिधियों पत्रकार गणों से प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के बारे में वृहद जानकारी प्राप्त की तथा सभी से परिचय भी प्राप्त किया पीस कमेटी को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा थाना क्षेत्र में अवैध खनन मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाएगा साथ ही उन्होने इस दौरान मौजूद लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी पूलिस हर वक्त सेवा के लिए तत्पर है। इस मौके पर ग्राम प्रधान विष्णु कांत मौर्य, रामनरायन पांडेय, सत्यप्रकास तिवारी, श्रवण गुप्ता, रिजवान अहमद, नरसिंह कुशवाहा, धरमेंद्र जायसवाल, मोतीलाल पांडेय, धरमेंद्र मौर्य, परशुराम केसरी, लल्लन कुरैशी, अनवर कुरैशी, कुशल सिंह आदि मौजूद रहे।