ग्रामीण बच्चों के बोर्ड परीक्षा हेतु सी एस आर के द्वारा निशुल्क बस सुविधा मुहैया

*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के आस-पास के ग्रामीण दसवीं व बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा देने हेतु सीएसआर विभाग द्वारा तीन बस की सुविधा मुहैया कराई गई है । इस कार्य से विद्यार्थियों ने कहा कि उक्त बस सुविधा मिलने से हम समय से व सुरक्षित तरीके से बोर्ड की परीक्षा दे सकेंगे ।उक्त बस स्टैंड के नवीनीकरण से ग्राम सभा बीजपुर, सिरसोती, डोड़हर एवं एनटीपीसी टाउनशिप के साथ-साथ परियोजना के अन्य समीपवर्ती सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे । इस आशय की जानकारी देते हुए सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता ने बताया कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सदैव से प्रयासरत रहा है एवं आगामी समय में भी वह निरंतर प्रयासरत रहेगा । इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला भी उपस्थित रहे ।

Translate »