17 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन का धरना प्रदर्शन

सोनभद्र ।आज जनपद सोनभद्र मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रामलाल उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा धरना प्रमुख मांगों में बेघरों को घर, भूमिहीनों को भूमि, जल जंगल जमीन, पर आदिवासियों को मौलिक अधिकार जनपद सोनभद्र में कैमूर विश्वविद्यालय एवं एम्स की स्थापना बना देता मुस्तैदी के साथ पालन हो और राष्ट्रीय मार्ग राष्ट्रीय मांगों में मनरेगा मजदूरों को दैनिक मजदूरी ₹400 और वर्ष में 200 दिन काम की गारंटी खेतिया व खनन मजदूरों को 50 वर्ष की उम्र उम्र के बाद पेंशन की मांग प्रमुख है ।

image

आज जनपद सोनभद्र मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रामलाल महामंत्री आर के शर्मा उत्तर प्रदेश मजदूर यूनियन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से पैदल कलेक्टर रेट तक पहुंचे वहां धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हमारी मांगे पूरी हो गरीबों का शोषण बंद हो के नारे लगाते हुए 17 सूत्री राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा धरना प्रदर्शन के दौरान मांगों में घरों के घर भूमिहीनों को भूमि, जल जंगल जमीन, पर आदिवासियों के मौलिक अधिकार जनपद सोनभद्र में कैमूर विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ पालन होगा मजदूर को दैनिक मजदूरी 400 व वर्ष में 200 दिन मजदूरी की गैरन्टी ।
प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला महामंत्री ने बताया कि हमारी मांगे पुरानी ही है सरकार बदली लोगों की उम्मीद थी कि सुधार होगा लेकिन सोनभद्र में धड़ल्ले से के साथ अवैध खाना चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में मशीनों का प्रयोग हो रहा है जिसके कारण मजदूर बेरोजगार हो जा रहे हैं उनको उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है अगर हम लोग की मांग नहीं मांगी जाती तो आंदोलन लगातार चलता रहेगा ।

Translate »