रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
भारत में इस साल आम चुनाव होना है। देश के दोनों सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नए सिरे से जुट गई है। इसी कड़ी में पार्टी ने नए मतदाताओं को साधने के लिए ‘नेशन विथ नमो’ और ‘मेरा पहला वोट मोदी को’ मुहिम छेड़ी है। जानकारी के अनुसार, इस अभियान की कमान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) को सौंपी गई है। मुहिम के तहत युवा मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन ‘नेशन विथ नमो वेबसाइट’ पर कराया जा रहा है। ‘नेशन विथ नमो’ अभियान के जरिए भाजपा ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं पर खास जोर देने की तैयारी की है। अभियान के तहत सोशल मीडिया, वाट्स एप ग्रुप, वेबसाइट एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से नए एवं मजबूत युवा वॉलेंटियर को संगठन से जोड़ा जा रहा है।नेशन विद नमो फॉर्म पर नाम प्रदर्शित कर मोबाइल से मिस्ड कॉल 80007-80007 कराया जा रहा है। इसके अलावा यह भी पूछा जा रहा है कि आप पहली बार मतदान करेंगे या नहीं। इसी क्रम में आज दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर मंडल में श्री राम इंटर कॉलेज रासपहरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ‘नेशन विद नमो’ के तहत छात्र वालंटियर बनाने का कार्य किया गया, जो होरी लाल पासवान जिला कार्यसमिति भाजयुमो के नेतृत्व में हुआ एवं साथ में अभय कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष भाजयुमो, पुष्पेंद्र अग्रहरि अंकित कुमार, उपाध्यक्ष भाजयुमो जितेंद्र कुमार, भवानी सिंह एवं तमाम छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।