@भीमकुमार
दुद्धी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि के दुरूह ग्रामपंचायत करहिया एवं बोधाडीह में आजीविका मिशन के समूहों के द्वारा नवचयनित महिला लेखापापालों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत पीआरपी सीताराम कुमार के देख रेख में बिआरपी रेशमा खातून एवं फूलमति देवी के द्वारा प्रार्थमिक विद्यालय करहिया के अतिरिक्त कक्ष में शुरू की गई। ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने बताया कि करहिया एवं बोधाडीह आवागमन एवं संचार व्यवस्था के लिहाज से काफी दुर्गम है क्योंकि वहाँ जाने या वहाँ से वापस आने के लिए व्यक्तिगत साधनों का ही उपयोग किया जा सकता है। साथ ही संचार व्यवस्था के लिए बीएसएनएल पर ही निर्भरता है वह भी हर जगह निर्बाध रूप से उपलब्ध नहीं है। ब्लॉक दुद्धी का दुर्गम एवं दुरूह क्षेत्र होने के वजह से यहाँ के लेखापापालों का विशेष बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आजीविका मिशन टीम की पूरी कोशिश है कि इस क्षेत्र की गरीब महिलाएं भी समूह से जुड़कर सरकार से मिलने वाली हर सुविधा का लाभ उठायें। बता दें कि उक्त दोनों ग्रामपंचायत में समूह गठन करने में बिहार की महिला टीम ने काफी प्रयास किया था तब जाकर जनवरी एवं फरबरी माह में सीआरपी ड्राइव के दौरान करहिया में 19 एवं बोधाडीह में 5 समूह का गठन किया गया जिसमें कुल 309 परिवार जुड़े हैं। सभी समूह के लेखापापालों के साथ साथ समूह सखियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्र में आजीविका मिशन को मजबूती प्रदान करने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि समूह सदस्यों के साथ साथ कैडरों का क्षमतावर्धन विशेष रूप से किया जाय। इसीलिए इस क्षेत्र के लिए अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया है। समूह के प्रबंधन एवं लेखांकन पर शुरू हुआ प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

