चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) रविवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण ओबरा होने के पश्चात चोपन थाने पर थाना क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथी पत्रकारों ने भावुक विदाई दी।

विदाइ समारोह के दौरान कई दरोगा सहित उपस्थित अन्य लोग अत्यंत भावुक हो गए जिससे उनके अश्क छलक आये बाहर समारोह को संबोधित करते हुए संजय जैन सत्य प्रकाश तिवारी राकेश उपाध्याय श्रवण गुप्ता के साथ ही प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली ने भी संबोधित किया लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी के रूप में विजय प्रताप सिंह का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा उन्होंने अपने कार्यकाल में थाना परिसर में आने वाले सभी लोगों के साथ एक समान व्यवहार किया और नगर में घटी चोरी तथा अन्य अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम किया।

वहीं प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली ने विदाई समारोह में यह भी कहा कि हाई प्रोफाइल नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज हत्याकांड में अधिकारी के तौर पर विजय प्रताप सिंह जांच करें क्योंकि चेयरमैन हत्याकांड में इनकी भूमिका सराहनीय रही थी।

पत्रकार अरविंद दुबे ने कहा के पुलिस वालों को विजय प्रताप सिंह जी से सीख लेनी चाहिए के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये।इनके व्यवहार की पूरी चोपन की जनता कायल थी।इनका व्यवहार अमीर से लेकर गरीब तक के लिये एक समान था।इनके सौम्य स्वाभाव ने सभी का दिल जीत लिया था।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह सुनील कुमार दीक्षित मनीष दुबे दिव्य विकास सिंह कौशल राय अधिवक्ता संजू चौबे कमल किशोर सिंह अनीस अहमद आशीष सिंह धर्मेन्द्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

बता दें कि चोपन थाने पर मिर्जापुर जनपद से आए हुए प्रवीण कुमार सिंह को नई तैनाती दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal