@भीमकुमार
दुद्धी। रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ माँ शतचण्डी महायज्ञ कनहरेश्वर मंदिर पर शुरू हो गया।कलश यात्रा की शुरू यज्ञ स्थल से हुई जो नगर भ्रमण करते हुए माँ काली मंदिर, संकट मोचन मंदिर एवं प्राचीन तालाब के बाद सीधे यज्ञ स्थल पहुचीं और यज्ञ का श्रीगणेश हुआ ।माँ शतचण्डी यज्ञ समिति के संयोजक राजेश्वर प्रसाद उर्फ़ राजू बाबू ने बताया कि रविवार को पं तीरथराज मिश्रा(अयोध्या) के नेतृत्व में कलश यात्रा के बाद कनहरेश्वर मंदिर यज्ञ का श्री गणेश कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि 9 दिन तक चलने वाला यज्ञ की 3 मार्च को भव्य भंडारे के साथ समाप्त होगी ।
प्रतिदिन यज्ञ परिसर में ही कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अयोध्या से आये महाराज डॉ महेश्वरदास जी कथा सुनाएंगे। जबकि यज्ञ कार्यक्रम भोलानाथ आढ़ती सानिध्य में चलेगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

