डा विभा,सहित जिले के चार चिकित्सक हुए सम्मानित

रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
image
वनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केंद्र की चिकित्सिका डा विभा और सी एम ओ डा एस पी सिंह सी एच सी म्योरपुर के अधीक्षक डा राजीव रंजन बभनी के अधीक्षक डॉ गिरधारी लाल को परिवार नियोजन एवं शिशु मातृत्व कल्याणः  कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान  के लिए शनिवार को मातृत्व और बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और अपर स्वास्थ्य निदेशक नीना गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान में अपनी  निःस्वार्थ सेवा के लिये मातृत्व एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा द्वारा  प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । डा. विभा बहन प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रत्येक महिने के 9 तारीख को सी एच सी  म्योरपुर पर 3344 महिलाओं को निःशुल्क अपनी सेवाएं दी।  वही डॉ लाल को महिला नसबदी और डॉ रंजन को  पुरुष नसबंदी  में लक्ष्य पूरा करने पर सम्मान मिला  सी एम ओ डॉ एस पी सिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 निजी चिकित्सको को  में से एक विभा बहन  है जिन्हेंं यह सम्मान मिला।   आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवनाथ भाई, विमल सिंह, केवला भाई ,भोला  मुल्की आदि  ने कहा कि  सम्मान हम सभी को गौर्वान्वित कर रहा है। देवनाथ भाई ने बताया कि यह सम्मान सभी आश्रम परिवार के सदस्यों, आश्रम मित्रों, आश्रम सहयोगियों व आश्रम शुभचिन्तको को समर्पित है।

Translate »