म्योरपुर थाना के मूर्धवा, बीजपुर मार्ग के रनटोला का मामला
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के मूर्धवा बीजपुर मार्ग रनटोला रेलवे गेट के पहले मोड़ पर शनिवार की दोपहर दो ट्रक आमने सामने टकरा गई जिससे तीन घंटे तक मार्ग पर जाम लग गया।पुलिस ने वाहन को क्रेन के जरिये हटा कर फसे चालक को बाहर निकला।उप निरीक्षक अफरोज आलम ने बताया कि सरिया लेकर छत्तीसगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही ट्रक वाराणसी से छत्तीसगढ़ जा रही 14 चक्का ट्रक से टकरा गई। जिसमें आजमगढ़ निवासी 28 वर्षीय सुभाष सहित दूसरा चालक भी घायल हो गया और ट्रक के इंजन के पास दब गया।पुलिस ने क्रेन से वाहन को हटाकर चालक को बाहर निकाला लेकिन बेहोश होने के कारण उसका नाम पता नही मालूम हो सका है दोनों को सी एच सी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।वही पुलिस ने जाम खुलवाकर आवागमन शुरू करा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
