*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र किरीट राठौड के निर्देश पर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है इसी क्रम में बीजपुर पुलिस ने जनपद न्यायालय के तहत जारी वारंट में एक वारन्टी को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में शनिवार को हाजिर कराया।प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद सरोज ने बताया कि राजेश बैसवार पुत्र रामअजोर बैसवार निवासी महरीकला । यह जिला न्यायालय की नियत तिथि पर उपस्थित नही हो रहा था, लगातार गैर हाजिर होने पर माननीय न्यायालय से वारंट जारी होने के कारण उसे गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में हाजिर कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal