रेलवे कर्मचारियों ने कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों पर हुए कायराना हमले के विरोध में शोक संवेदना व्यक्त किया

चोपन /सोनभद्र  (अरविन्द दुबे)रेल विभाग के कर्मचारियों ने भी कश्मीर के पुवामा में सैनिकों पर हुए भीषण नरसंघार जैसे बर्बर कायराना हादसे पर शोक संवेदना  ब्यक्त की। ईसीआरकेयू शाखा/चोपन -1के आह्वान पर चोपन के रेलवे कर्मचारियों के द्वारा दिनाँक 20-2-19को शाम 6 बजे शाखा कार्यालय में कश्मीर के पुलवामा मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर उग्रवादी संगठनों के द्वारा कायरतापूर्ण हमाले मे शाहिद जवानों को याद कर उनको श्रधांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया।

image

जिसमे शहीदों की आत्मा की शांति के लिये परमपिता परमेश्वर जी से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया साथ ही शहीदों के फ़ोटो एवं भारत माता की फ़ोटो पर माला अर्पण कर सभी ने पुष्प से श्रद्धा सुमन अर्पित किया
ततपश्चात कैंडिल जला कर पाकिस्तान एवं आतंकी संगठन का विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर

image

ईसीआरकेयू के शाखा अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, सचिव वी के द्विवेदी, पतविन्दर सिंह, अभय कुमार, उमेश जी, संजय कुमार, विनोद कुमार, आर के सिंह,शाहिद हुसैन,महेंद्र,एस पी सिंह, एस के श्रीवास्तव, आई बी श्रीवास्तव, एम सी श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, संजीव कुमार, एम एस अहमद, सूरज कुमार, नवीन कुमार,सनोज सिंह, ओ पी राम, मिथलेश कुमार देवकुमार, राजीव रंजन, संतोष कुमार, मनोहर यादव, रवि रंजन, उमेश पासवान, हरिकेश मीणा, सुशील,सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहें।

Translate »