बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के निर्देश पर मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बीजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुआबरी सिरसोती के पास बुधवार की सायं एक पिकअप जिसपे 72 पेटी देशी शराब लदी थी को पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस बुधवार की जांच के दौरान महुआबरी सिरसोती के पास एक पिकअप बैढन की तरफ से आती दिखाई दी रोक कर देखा तो उसमें देशी शराब लदा हुआ था । प्रभारीनिरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि गाड़ी बैढन से होते हुए बभनी की तरफ जा रही थी आरोपी समल सिंह पुत्र कवल सिंह निवासी ग्राम पथरी जिला सरगुजा (छ. ग.) और हुकुम चन्द गोड़ पुत्र देवनाथ गोड़, ग्राम खुटिया उदयपुर, सरगुजा(छ. ग.) ने पूछताछ में बताया कि म0प्र0, से 72 पेटी 648 लीटर लेकर बभनी की तरफ जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त पिकअप को रोका तो भागने का प्रयास करने लगा ततपरता दिखाते हुए पुलिस ने पकड़ लिया । पकड़े गए 72 पेटी देशी शराब कीमत लगभग 324000(तीन लाख चौबीस हजार) बताई गई। खबर के अनुसार उक्त शराब का अन्तरप्रांतीय कारो बार लम्बे समय से चल रहा था ।पकड़े गए आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 60(1)63 के तहत गुरुवार को चालान कर जेल भेजने की करवाई की। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, आरक्षी मुन्ना राम,अंडर ट्रेनिग प्रिकॉशन सिंह,प्रदीप कुमार शामिल रहे।