कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-पिछले दो दशक से कोन को ब्लॉक बनाने की राजनीति हो रही है लेकिन प्रस्तावित कोन ब्लॉक का गठन न होने पर सुहेलदेव भासपा 2 मार्च को बृहद जनसभा करने जा रही है।पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र जायसवाल उर्फ राजू के आवाह्न पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी इस जनसभा को सम्बोधित कर कोन को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे।प्रदेश सचिव सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि दो दशक से कोन को ब्लॉक बनाने के लिए सिर्फ राजनीति की जा रही है,पिछले समाजवादी पार्टी की सरकार में तो ब्लॉक भवन के निर्माण हेतु शिलापट्ट भी लगा दिया गया था और अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी परंतु वह शिलान्यास व अधिसूचना चुनावी झुनझुने के से अधिक कुछ साबित नही हो सकी और सरकार बदलते ही कोन ब्लॉक का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।श्री जायसवाल ने कहा कि सुहेलदेव भासपा चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में 2 मार्च को पार्टी के मुखिया मा. ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में जनसभा व प्रदर्शन के साथ आंदोलन का शुरुआत करेगी।चार सूत्रीय मांग में कोन को ब्लॉक का दर्जा देने के अलावा,प्रस्तावित कोन ब्लॉक में हर्रा व पडरक्ष को शामिल किए जाने ,हर्रा व पडरक्ष को कनहर सिचाई परियोजना से जोड़ने,व हर्रा व पडरक्ष में सर्वे सेटलमेंट का कार्य पूर्ण कर जिस जमीन पर जो काबिज है उस पर मालिकाना हक प्रदान करने का मांग शामिल है।गौरतलब है कि श्री जायसवाल इससे पूर्व भी उपरोकर मांगों के समर्थन में कोन में जनसभा व धरना प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु अभी तक कोई नतीजा न निकलने पर आंदोलन को धार देने के लिए इस बार कैबिनेट मंत्री को शामिल कर कोन को ब्लॉक बनाने की मांग जोरदारी से उठाना चाह रहे हैं।