@भीमकुमार
दुद्धी। मंगलवार बीती में ट्रैक्टर संचालकों द्वारा हो रहे अवैध खनन को देखते हुए तहसीलदार ने सक्रियता से रात में ही वन विभाग के सूचना पर बीती रात 2 बजे एक ट्रैक्टर बालू लदा हुआ कस्बे के अमवार तिराहे के समीप तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने पकड़ लिया। जिससे अवैध खननकर्त्ताओं में हड़कंप मच गया। जिसे तत्काल तहसीलदार ने अवैध बालू परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को तहसील परिसर में खड़ा कराया।
जिसमे वन विभाग रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यवाई करते हुए बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1947 की धारा 05/26 वन अधिनियम नियमावली 1978 की धारा 41/42 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को राज्य सरकार के पक्ष में अधिकृत ग्रहीत किये जाने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट को संस्सुति की गई है।