सोनभद्र।मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम उन बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) चलाया जाएगा जहां पर पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव 2017 एवं लोक सभा निर्वाचन 2014 में 50% से कम मत पड़े हैं इसके अनुसार विधान सभा इलेक्शन 2017 में विधानसभा घोरावल में कुल 65.15% मतदान हुआ था जिसमें 21 से 30% के मतदान वाले 1 बूथ है एवं 31 से 50% मतदान वाले 14 बूथ हैं इसी प्रकार विधानसभा रावटसगंज मैं 62.43 % कुल मत पड़े थे जिसमें 21 से 30% वाला एक बूथ है एवं 31 से 50% वाले 47 बूथ हैं इसी प्रकार विधानसभा दुद्धी में 63.76% मत पड़ा था जिसमें 21 से 30% वाले 6 बूथ हैं एवं 31 से 50% वाले 20 बूथ हैं इस प्रकार विधानसभा ओबरा में कुल 52. 78% मत पड़े थे जिसमें 11 से 20% वाले बूथ एक है एवं 12 ऐसे बूथ हैं जहां 21 से 30% ही मत पड़ा था तथा 110 ऐसे बूथ हैं जहां 31 से 50% मत पड़ा इसी प्रकार लोकसभा सभा निर्वाचन 2014 में विधानसभा घोरावल कुल मत प्रतिशत 57. 95% है जहां 51 ऐसे बूथ हैं जिस पर 31 से 50% मत पड़े थे और रावटसगंज विधानसभा में कुल मत 53.6% पड़ा था एक ऐसा बूथ है जहां 11 से 20% मत पड़े एवं 9 बूथों पर 21 से 30% मत पड़ा था।और 77 ऐसे बूथ है जहाँ 31 से 50% मतदान हुआ।
विधानसभा ओबरा में कुल 44. 29 प्रतिशत पड़ा था जिसमें तीन ऐसे बूथ हैं जहां 11 से 20% मत पड़ा था एवं 22 बूथों पर 31% मत पड़े थे सर्वाधिक 177 ऐसे हैं बूथ थे जहां 31 से 50% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा दुद्धी में कुल 54. 35% इसमें 10 बूथ ऐसे हैं जहां से 30%से कम मत पड़ा एवं 63 बूथ हैं जहां 31 से 50% मत पड़े इस प्रकार कुल 625 ऐसे बूथों का चिन्हि करण किया गया है जहां 50% से कम लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था इन बूथों को चिन्हित कर यहां पर मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने वोट के महत्व को समझें एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अपना वोट दें भारत के भविष्य के लिए मतदान जरूरी है यह लोगों के जेहन में बैठाना होगा एवं अपने एक बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छी सरकार चुनने के लिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी स्वीप और जिला परियोजना समन्वयक अनिल केशरी को सहायक नोडल नामित कर निर्देशित किया कि इस बार जनपद का वोट प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा होना है जिसकी बृहद कार्य योजना बनाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal