संत रविदास जयंती पर अमवार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुद्धी(भीमकुमार)रविदास जयंती के अवसर पर मंगलवार को अमवार स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने रविदास की महिमा का वर्णन किया।कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों का जुलूस अमवार चौराहे पर पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।इस मौके बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि श्री रविदास जी ने मुस्लिमों के आक्रमण के समय समाज को एक करने के लिए बहुत से कार्य किए।समाज में सभी जाति बिरादरी को एक करते हुए समाज को एक करने के लिए राष्ट्रीय भावना को जागृत करने के लिए देश भावना को जागृत करने के लिए तथा भारत विश्व गुरु हो पवित्र मनभाव से जो भी समाज के लिए काम करता है वह सदैव पूजा जाता है।
उन्होंने कहा वह चाहे किसी भी जाति बिरादरी का हो सभी के लिए समर्पित रहता है, वह ईश्वर का उत्तराधिकारी माना जाता है।कार्यक्रम के पश्चात सेना के मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इसके बाद ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद निराला की अगुवाई में जुलूस निकालकर अमवार तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस मौके पर डॉ राजकिशोर, ग्राम प्रधान अमवार ईश्वर प्रसाद निराला, कोरची ग्राम प्रधान गंभीरा, ग्राम प्रधान पकरी मनजीत, खण्ड कार्यवाह बालेश्वर चौरसिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

