23 लोगों को एनसीएल ब्लॉक बी ने 46 लाख का चेक किये वितरित

गोरबी,सिंगरौली। सोमवार को एनसीएल के ब्लॉक बी परियोजना गोरबी महाप्रबंधक ने वर्ष 1989 एवं 1992 में विस्थापित किए गए लोगों में से कुल 23 लोगों को 46 लाख रूपए का चेक वितरित किया गया। वितरित की गई राशि विस्थापितों को प्लॉट के एवज में दी गई है। साथ ही यह राशि उन्हीं विस्थापितों को दी गई जिनकी अर्जित की गई भूमि में बने मकानों को खाली कराकर ब्लॉक बी प्रबंधक को सौंप दिया गया है। पूर्व में प्लॉट के एवज में 1 लाख रूपए की राशि का भुगतान दिया जाता था परंतु कोल इंडिया की आर एण्ड आर पालिसी 2012 के अनुसार पात्र लोगों को 2-3 लाख का भुगतान दिया जा रहा है। कई वर्षों से यह भुगतान लटका हुआ था और ब्लॉक बी प्रबंधक ने मकान खाली करने के बाद ही राशि का भुगतान देने की शर्त रखी थी। लोगों को चेक का वितरण ब्लॉक बी *महाप्रबंधक आर बी प्रसाद, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।* इस दौरान ब्लॉक बी से केपी दत्ता (परियोजना अधिकारी), सुधीर कुमार (स्टाफ अधिकारी खनन), डीके सिंह (नोडल अधकारी भू एवं राजस्व) सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक बी महाप्रबंधक ने बताया कि सोमवार को कुल 34 विस्थापितों को बुलाया गया था जिसमें से 23 विस्थापित ही पहुंचे। शेष बचे विस्थापित अपने मकान खाली कर ब्लॉक बी प्रबंधक को सौंप दें और अपनी रकम ले ले।

Translate »