ओबरा/सोनभद्र ओबरा थाना परिसर में नये आये एसएचओ राजीव मिश्रा ने व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने व्यापारियों से सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।साथ ही बताया कि अधिकांश व्यापारियों को अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारियों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों की आसानी से पहचान कर सके।बैठक में व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय आपके सहयोग में मौजूद है।किसी भी समस्या या जानकारी देने हेतु व्यापारियों को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल ने नवागत प्रभारी निरीक्षक का नगर के व्यापारियों की तरफ से स्वागत करते हुए प्रशासन के सहयोग के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की बात कही।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डी डी गुप्ता,सुनीत खत्री,सुशील कुशवाहा,राजेश जिंदल,उमाशंकर जायसवाल,पूरन पुरवार,अमित मित्तल,राजेश वर्मा,भागरथी पटेल,राकेश शर्मा,राज जी कुशवाहा,सरताज आलम,श्याम जी केशरी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
