सोनभद्र।
जिले मे कानून व्यव्स्था चुरूस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड ने तीन पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। सदर कोतवाल रहे सीपी पांडेय को पन्नूगंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मीरजापुर जनपद से आये नवीन कुमार तिवारी को सदर कोतवाली का प्रभार सौंपा है। वहीं पन्नूगंज कोतवाली प्रभारी निरिक्षक रहे सुरेश कुमार मिश्रा को क्राइम ब्रांच मे भेज दिया गया। सदर कोतवाली का पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी ने बताया की फरियादियों की समस्या का समाधान करने के लिये 24 घंटे उपलब्ध है। अपराध पर अंकुश व समस्याओं का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कोतवाली मे जो फरियादी समस्याएं लेकर आयेगा तत्काल उस पर उचित कार्यवाही करके न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। उनसे कोतवाली मे मुलाकात करने पहुंचे स्थानीय भाजपा नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह कोतवाली क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे। साथ ही यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे। बता दें की इसके पुर्व वह भदोही जनपद मे भी रह चुके है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
