पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के कुदरी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा खराब रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है।आज लीलासी से संगोबन्ध मार्ग पर ग्रामीणों ने खराब रोड निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी हम लोग रोड के खराब निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ ठोस कदम उठाए नही गए हैं। वहीं किरबिल के जिला पंचायत सदस्य बिरझन राम पनिका जी ने बताया कि यह रोड बहुत ही घटिया बनाया जा रहा है और यह रोड 6 महीना के अंदर ही खराब हो जाएगा तथा जिलाधिकारी महोदय जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।इस रोड निर्माण में मुसाफिरों का कहना है कि यह रोड का निर्माण बहुत ही खराब किया जा रहा है एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीत कुमार ने बताया कि संगोबन्ध से म्योरपुर के बीच में रोड जो बनाया जा रहा है रोड के ऊपर मजबूत सामग्री नहीं डाली जा रही है जिससे अभी ही गिट्टी उखड़ जा रही है एवं भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष दुलारचंद गुप्ता जी ने बताया कि ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी सरकार की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। इस दौरान रितेश जयसवाल, दिनेश चौधरी, अनिल गुप्ता सुनील गुप्ता ,रत्नेश गुप्ता ,विकाश गुप्ता ,रमेश गुप्ता, कंचन गुप्ता ,रविंद्र मरकाम, जयशंकर, विजय शंकर, शिवकुमार ,सौरभ व कमलेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal