खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय) रायपुर व सरईगढ पुलिस एवम डायल 100 नंम्बर की संयुक्त टीम के सहयोग से काफी मस्कत करने के बाद सोमवार को भोर करीब चार बजे के लगभग पशु तश्कर के गाडी पकडने के लिए वैनी चौराहे पर जाल बिछाई गई थी तभी मेन रोड पन्नूगंज के तरफ से गाडीया आने लगी एक पिकअप पशु लदा पुलिस ने लखेदा लखेदी के बाद सराईगढ मोड के पास सात पशु लदे पीकअप व तीन पशु तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा ।
जानकारी के अनुसार तश्कर करमा मिर्जापुर के तरफ से पशूओ को लाद कर रावर्टसगंज पन्नूगंज होते हुए रायपुर थाना क्षेत्र से होते हुए दर्जनो गाडीया बिहार जाती हैं इस बात की जानकारी जब के के पाल नवागत प्रभारी निरीक्षक रायपुर को हुई तो पाल ने अपने साथ प्रमोद यादव चौकी इंचार्ज सरईगाढ व डायल 100 को साथ में लेकर रविवार को रात में ही पशु तस्करों को धर पकङ के लिए रणनीति बनाकर गस्त कर ही रहे थे कि सोमवार को अल सुबह वैनी बाजार में चार बजे भोर के करीब आधा दर्जन पीकअप पशुओं को लादकर हाई स्पीड में रावर्ट्रसगंज की तरफ से आ रही थी तब पुलिस ने गाङी रोकने का इसारा किया तो गाङीया नहीं रूकी और हाई स्पीड में भागने लगी तो पुलिस ने हिम्मत जूटाकर पिछा करने लगी तो एक गाङी के चारो टायर पुलिस के कांटा से भ्रष्ट हो गया था तो उस गाङी सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
पकङे गये तस्करों में बरसाती उर्फ केसारी यादव 20 वर्ष निवासी गांव पङरी थाना रायपुर रमेश राठौर व गुड्डू राठौर निवासी गांव बारून थाना औरंगाबाद बिहार तीनो पशु तस्करों को रायपुर पुलिस ने धारा 3/5A/8गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रुरता 307 आई पी सी के तहत चालान किया !
नवागत थानाध्यक्ष के इस कार्यवाही से पशु तस्करों में खलबली मची हुई है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
