डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय नगर के स्कुली बच्चों ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गये शहीद जवानों के सम्मान में रैली निकाल कर आक्रोशित नौनिहाल छात्र छात्राओं ने आतंकवादी देश पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल,भारतीय विद्या मंदिर सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने अपने शिक्षकों के नेतृत्व में अपने- अपने विद्यालय से निकलकर नई बस्ती से मुख्य मार्ग होतेशहीद स्मारक पहुच कर शहीदो का अभिनंदन किया और बाजार होते हुए विद्यालय में शहीद हुए देश के बीर गति प्राप्त हुए सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि दी |
रैली के दौरान छात्र- छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा बुलंद करते हुए स्लोगन लिखे तख्तियों के हाथों में लिए आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आवो, वीर शहीद अमर रहें, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद करते हुए छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा राष्ट्रयिता की भावना से लबरेज उग्र प्रदर्शन देख सभी लोक चकित हो कर रह गए।साथ ही नन्हे मुन्हे नौनिहाल को हाइवे पर चलते हुए देख स्कुल संचालक को कोसते भी नजर आए |
सैकड़ों नौनिहाल छात्र मुख्यमार्ग पर चले रहे थे उनकी सुरक्षा हेतु बिद्यालय प्रवन्धन द्वारा कोई विकल्प मौजुद नही था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

