पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में इसी के प्रधान कार्यालय रेणुकूट जिला सोनभद्र पर वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुरी के अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन शाम 5:00 बजे किया गया
संगठन से जुड़े पत्रकारों कलम कारों एवं साहित्यकारों ने शोक सभा में भाग लिया भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस समय पूरे देश में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए जवानों के सहादत व 17 फरवरी को उत्तराखंड निवासी मेजर चित्रांश एवं 18 फरवरी को पुलवामा के आतंकी मुठभेड़ में एक मेजर सहित तीन जवान अर्थात पुलवामा में फुल 45 जवानों की शहादत पर कहा कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है देश के प्रधानमंत्री ने जो कहा है उसे अब पूरा करने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर भारत वासियों को संतोष हो सकेगा शोक सभा के समाप्ति पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी पत्रकारों ने शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए एवं उनके परिजनों के इस दुखद बेला में सहनशक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई इस शोक सभा में मुख्य रूप से रामाश्रय राय राहुल शर्मा अजय जोहरी सर्वेश सिंह एवं सोनभद्र के जिला अध्यक्ष जी के मदान बृजेश दुबे अनिल द्विवेदी राम कुमार गुप्ता तालिब अंसारी अमिताभ मिश्रा अवधेश शुक्ला किशन पांडेय मस्तराम मिश्रा शाह नूर आलम विक्की यादव आफताब अहमद आदित्य सोनी संतोष कुमार सिंह दीपू तिवारी साहित्यकार रामायण राय मितवा सूफी जमाल का बरी गुड्डू यादव राम रक्षा गुप्ता सुमित्रा नंदन मिश्र एल एस यादव मुरारी विश्वकर्मा नंद लाल यादव गुड्डू यादव सहित 50 की संख्या मैं लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

