@भीमकुमार
दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा ,बैरखड़ और बरखोहरा के ग्रामीणों ने सोमवार को दोपहर में आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया।बरखोहरा ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव ,बैरखड़ प्रधान अमर सिंह गौड़ तथा हरपुरा ग्राम प्रधान नारदमुनि यादव की संयुक्त अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बरखोहरा से आतंकवाद के खिलाफ जुलुस शुरू हुई जो बैरखड़ चौराहा एवं गांव भ्रमण करते हुए हरपुरा के जैपत चौराहे तथा हरपुरा रामलीला मैदान पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान और आतंकवाद का जमकर नारेबाजी की गई ।
श्रंद्धांजलि जुलुस में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष तथा बच्चे शामिल रहे जो हाथों में आतंकवाद के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्तियां लिए हुए थे और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देने की मांग की गई ।अंत में पुलवामा में हुए आतंकी हमले शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।
बरखोहरा गांव से सुरजमन यादव,महेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद भुईया, इंद्रजीत भुईया,रामकृत ,भोला ,संजय तथा बैरखड़ गांव से रामकिसुन, विनोद पाल, देवी लाल,लक्ष्मण पटेल,संतोष पटेल,महफूज आलम, मेराज अहमद,करमुल्लाह,रामभरोस ,विजय ,लालमोहन,जुगुल ,उदय पाल ,छोटेलाल तथा हरपुरा गांव के डी एन सिंह, छठ्ठू प्रसाद, एस एन शुक्ला, बिहारी लाल, हरिशंकर ,बीरेंद्र ,रविन्द्र ,अशोक पासवान ,ज्ञानचन्द ,इन्द्रमणि ,कमलेश कुमार, दिलीप ,रेशमा खातून,सरिता यादव,प्रियंका ,कलावती देवी,सीता देवी ,रेवंती देवी ,देवकुंवर देवी,कबूतरी देवी सहित काफी संख्या में तीनों गांव के महिला पुरुष श्रद्धांजलि अर्पित करने में शामिल रहे।